JSSC JITOCE 2023: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा (JITOCE) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 अगस्त को बंद समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 900 झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त 2023 तक खोला जाएगा। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना हो तो वो 15 अगस्त से 17 अगस्त के बीच अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
JSSC JITOCE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी जरूरी डाक्यमेंट अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।