सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) आज, 1 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। यह भर्ती पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पदों के लिए है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2023 है।
बता दें कि उम्मीदवार से यदि एप्लीकेशन में कोई त्रुटि हो जाए तो इसके लिए उम्मीदवार 1 मई से 3 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान का उद्देश्य पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पदों की 25 रिक्तियों को भरना है। अगर बात आवेदन फीस की करें तो सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।
JKPSC Assistant Surgeon: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं
फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
इसके बाद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
इसे भी पढ़ें-
Career Tips: आगामी सालों में टॉप पर रहने वाला है IIT का ये कोर्स, पैदा होंगे लाखों रोजगार