Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Jharkhand Home Guard recruitment: 7वीं पास के लिए सरकारी नौकरी! होमगार्ड के पद पर 1400 से ज्यादा भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

Jharkhand Home Guard recruitment: 7वीं पास के लिए सरकारी नौकरी! होमगार्ड के पद पर 1400 से ज्यादा भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

झारखंड गृह रक्षा कोर, धनबाद ने जिला कमांडेंट, झारखंड होम गार्ड, धनबाद से होम गार्ड (ग्रामीण और शहरी) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Written By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 06, 2023 6:54 IST, Updated : Mar 06, 2023 6:54 IST
Jharkhand Home Guard recruitment
Image Source : PTI झारखंड होम गार्ड भर्ती

झारखंड में होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकली है। होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) में विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in पर उपलब्ध है.  आवेदन पत्र जिला कमांडेंट, झारखंड होम गार्ड्स से भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2023 है। उम्मीदवार जो भी आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे Jharkhand Home Guard की आधिकारिक वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Jharkhand Home Guard recruitment के लिए वैकेंसी डिटेल: 

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1478 पदों को भरना है, जिनमें से 840 शहरी संवर्ग में और 638 ग्रामीण संवर्ग में हैं। नोटिफिकशन के अनुसार, झारखंड में होमगार्ड की वैकेंसी में से 638 वैकेंसी ग्रामीण इलाकों के लिए और 840 पद शहरी इलाकों के लिए हैं।

Jharkhand Home Guard recruitment के लिए आवेदन शुल्क: 

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ₹100 है।

Jharkhand Home Guard recruitment के लिए आयु सीमा: 

होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Jharkhand Home Guard recruitment के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवासीय प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि की जरूरत पड़ेगी।

Click here for the direct link to apply

Jharkhand Home Guard recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rportalhg.egovdhn.in/ पर जाएं।

अगला, APPLY लिंक पर क्लिक करें

फिर रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फार्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें

इसके बाद फीस का भुगतान करें और आवेदन जमा करें

अब फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट कर लें।

इसे भी पढ़ें-

जरूरी खबर! B.Ed की जगह अब छात्रों को करना होगा ये कोर्स, NCTE ने किया लांच

छात लिख ही रहे थे कॉपी, और डीयू ने रद कर दिया SOL का एगजाम, धरने पर उतरे ्टूडेंट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement