10वीं पास है और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स, आईटीबीपी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईटीबीपी ने कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हो, वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी और 26 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। वहीं, यह भर्ती अभियान संगठन में 458 पदों को भरेगा। इन पदों की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
यूआर: 195 पद
एससी: 74 पद
एसटी: 37 पद
ओबीसी: 110 पद
ईडब्ल्यूएस: 42 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा, मूल दस्तावेजों का सत्यापन, व्यावहारिक परीक्षण और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क ₹100/- है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ई-सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें-