Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी ने SI और हेड कॉन्स्टेबल के पद पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी ने SI और हेड कॉन्स्टेबल के पद पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

आईटीबीपी ने 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इसके तह एसआई, हेड कॉन्स्टेबल जैसे कुल 526 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 06, 2024 9:44 IST, Updated : Nov 06, 2024 9:44 IST
ITBP Recruitment 2024 ITBP has released recruitment for the post of SI and Head Constable know how t- India TV Hindi
Image Source : PTI आईटीबीपी ने SI और हेड कॉन्स्टेबल के पद पर निकाली भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आईटीबीपी एसआई और कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बता दें कि उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पुरुष और महिला दोनों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर आई भर्ती

  • सब इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन)- इस पद के लिए कुल 92 भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें से 14 महिला और 78 पुरुषों के लिए हैं।
  • कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन)- इस पद के लिए कुल 51 भर्तियां निकाली गई हैं, जिसमें महिला के लिए 7 और पुरुष के लिए 44 पद हैं।
  • हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन)- 383 पद पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमें 58 पद महिला और 325 पुरुषों के लिए हैं।

आईटीबीपी भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा

बता दें कि एसआई के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 29-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल रिक्तियों में से 10 फीसदी सीटें भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। वहीं अगर आवेदन फीस की बात करें तो एसआई के पद पर आवेदन की फीस 200 रुपये हैं और कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है। इसके अलावा महिला, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से राहत दी गई है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement