इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना अब आपका पूरा हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 जनवरी 2025 से ऐसा कर सकते हैं। याद रहे कि ऑनलाइन आवेदन का लिंक RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के पदों के लिए कुल 32, 438 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
याद रहे कि उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल/डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के लिए पात्रता और अन्य विवरण नीचे देख सकते है।
RRB Group D Recruitment 2024:वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या- 32,438 पद
- प्वाइंटमैन-B: 5, 058 पद
- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 799 पद
- असिस्टेंट (ब्रिज): 301 Posts
- ट्रैक मेंटेनर Gr. IV इंजीनियरिंग: 13,187 पद
- असिस्टेंट P-Way: 257 पद
- असिस्टेंट (C&W): 2,587 पद
- असिस्टेंट TRD इलेक्ट्रिकल: 1, 381 पद
- असिस्टेंट (S&T) S&T: 2, 012 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (डीजल): 420 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल): 950 पद
- असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल): 744 पद
- असिस्टेंट TL & AC: 1041 पद
- असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप): 624 पद
- असिस्टेंट (वर्कशॉप) (मैकेनिकल): 3,077 पद
RRB Group D Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कक्षा 10 पास मार्कशीट होनी चाहिए। साथ ही NCVT से प्राप्त नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 26 साल की बीच में होनी चाहिए। साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
आवेदन फीस
जनरल,ओबीसी, EWS: 500 रुपये
SC, ST, PH: 250 रुपये
महिलाओं के लिए: 250 रुपये
आवेदन फीस आनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, जो Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI/ फीस पेमेंट मोड से किए जा सकेंगे। लिखित एग्जाम के बाद यह फीस रिफंड भी होंगे, जिसमें जनरल कैटेगरी को 400 रुपये, OBC, EWS, SC, ST, PH को 250 रुपये और महिलाओं को पूरा रिफंड किया जाएगा।