रेलवे में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (पीएलडब्ल्यू ) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट plw Indianrailways.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान से संगठन में 295 पदों को भरा जाना है। जानकारी दे दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
इलेक्ट्रीशियन: 140 पद
मैकेनिक (डीजल): 40 पद
मशीनिस्ट: 15 पद
फिटर: 75 पद
वेल्डर: 25 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें न्यूनतम 50 प्रतिशत नबंरो के साथ 10+2 पास होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
स्टाइपेंड
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार जान लें कि ट्रेनिंग के प्रथम वर्ष के दौरान स्टाइपेंड की दर ₹7000, दूसरे वर्ष में ₹7700/- और तीसरे वर्ष में ₹8050/- स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
सैनिक स्कूल में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन