Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी करनी है तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे ने लोको पायलट के 5500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेजन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: January 20, 2024 6:27 IST
RRB ALP Recruitment 2024 - India TV Hindi
Image Source : FILE RRB ALP Recruitment 2024

इंडियन रेलवे में नौकरी करने का मन है तो ये मौका आपके ही है। रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के पदों भर्ती के लिए 5500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।  जो उम्मीदवार इस असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। ध्यान दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी, 2024 को शुरू करेगा।

वैकेंसी डिटेल

ह भर्ती अभियान संगठन में 5696 पदों को भरेगा। इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी, 2024 तक है। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें

योग्यता

जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी / एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

या

मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस कोर्स पूर्ण किए गए ट्रेडों में एक्ट अप्रेंटिसशिप जिसका उल्लेख विस्तृत अधिसूचना में किया जाएगा जो 20 जनवरी को जारी किया जाएगा

या

आईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अन्य जानकारी

इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें, जो रोजगार समाचार 20-26 जनवरी संस्करण में पब्लिश किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement