
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी से जुड़े डिटेल देख सकते हैं। यह भर्ती 700 से अधिक अपरेंटिस पदों पर निकाली गई है, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए IOB की वेबसाइट iob.in पर जाना होगा।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 मार्च से ही शुरू हो चुका है, जो सिर्फ 9 मार्च तक रहेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द इन पदों पर आवेदन कर देना चाहिए। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आनलाइन एग्जाम भी जल्द होंगे, भर्ती के लिए एग्जाम की संभावित तारीख 16 मार्च है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, आयु सीमा की बात करें तो यह जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ तिथि यानी 01.03.2025 को आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही डेट ऑफ बर्थ 01.03.1997 और 01.03.2005 के बीच होनी चाहिए जिसमें दोनों तिथियां सम्मिलित हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगा, जहाँ भी लागू हो और पर्सनल इंटरव्यू, यदि कोई हो, जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया हो। भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम अंक 100 होंगे। इस परीक्षा के लिए कुल अवधि 90 मिनट होगी।
इस एग्जाम में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वाटेटिव और रिजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर या फिर संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 472 रुपये है, महिला/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये और GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये है। याद रहे कि आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
फिर होम पेज पर उपलब्ध करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को इंडियन ओवरसीज बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।