इंडियन नेवी ने भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में जून 2024 से शुरू होने वाले शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती के लिए अविवाहित पात्र पुरुषों और अविवाहित महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इस कोर्स में भाग लेने के सोच रहे हैं वे 29 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य इंडियन नेवी की विभिन्न शाखाओं (एग्जिक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल) में एसएससी कर्मियों की कुल 224 रिक्तियों को भरना है।
क्राइटेरिया
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1999 से 1 जुलाई 2003 या 1 जुलाई 2005 के बीच हुआ हो। (पद के आधार पर)
क्वालिफिकेशन
एग्जिक्यूटिव ब्रांच के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60% नंबरों के साथ किसी भी विषय में बीई/बीटेक होना चाहिए। इससे जुड़ी जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
एजुकेशन ब्रांच के लिए उम्मीदवार का एमएससी में 60% नंबर होना चाहिए। साथ ही बीएससी फिजिक्स के साथमहोना चाहिए। इससे जुड़ी जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60% नंबरों के साथ BE/B.Tech (i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एयरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) मेटलर्जी (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल की डिग्री होनी चाहिए (पद की पसंद के आधार पर अनुशासन भिन्न हो सकता है)
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद-वार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयु सीमा (प्रति ब्रांच), वैकेंसी डिटेल, रिजर्वेशन/रिलैक्शन, फिजिकल टेस्ट आदि और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
Navy SSC various posts 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर करेंट इवेंट टैब पर जाएं
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और एसएससी अधिकारियों की विभिन्न शाखाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अंत में एप्लीकेशन डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
UPPSC Recruitment: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी