Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन नेवी के अंडमान और निकोबार कमांड मुख्यालय की तरफ से ट्रेड्समैन मेट (टीएमएम) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जो 25 सितंबर 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karmic.andaman.gov.in/HQANC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 362 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें से 139 रिक्तियां ट्रेड्समैन मेट के पद के लिए हैं और 12 रिक्तियां ट्रेड्समैन मेट (एनएडी डॉलीगंज के लिए) के पद के लिए हैं।
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता के आधार पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा पोर्ट ब्लेयर में आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहेल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- फिर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें: अरे ये क्या, यहां पर लोग तो पत्थर भी खाते हैं!