Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इंडियन आर्मी की ये भर्ती टली, जानें कब तक शुरू होगी नई प्रोसेस

इंडियन आर्मी की ये भर्ती टली, जानें कब तक शुरू होगी नई प्रोसेस

इंडियन आर्मी TGC भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया टाल दी है। बता दें कि ये भर्ती इंजीनियरिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए है। अभ्यर्थी सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी जान सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 02, 2022 16:38 IST, Updated : Nov 02, 2022 16:39 IST
भारतीय सेना में भर्ती
Image Source : INDIAN ARMY WEBSITE भारतीय सेना में भर्ती

इंडियन आर्मी की टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-137) भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया टल गई है। बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 1 नवंबर 2022 से शुरू होने थे। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है। बता दें कि ये भर्ती इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवाओं के लिए है। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने पर अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

उम्र सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। 

क्वालिफिकेशन

इंडियन आर्मी में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे।  साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए।

सेलेक्शन

सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 5 दिन चलेगा। फिर इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail