अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 20 जून से शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला स्नातक और भारतीय सशस्त्र बल के रक्षा कार्मिकों की विधवाएं भी, जिनकी सेवा में मृत्यु हो गई, वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।
Indian Army recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
जानकारी दे दें कि यह भर्ती अभियान 196 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 175 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुष के लिए हैं और 19 रिक्तियां एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए हैं।
Indian Army recruitment 2023: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Indian Army recruitment 2023: योग्यता
इन पदों पर जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है उन्होने इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के अपने अंतिम वर्ष को पूरा कर लिया है या इनरोल्ड होने चाहिए।
Indian Army recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 'ऑफिसर एंट्री' पर क्लिक करें।
फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें-
नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के लिए रजिस्ट्रेशन किया शुरू, जानें कैसे करना है अप्लाई