Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इंडियन आर्मी के अग्निवीर व अन्य पदों की भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम हुए शुरू, जानें कितने चरणों में होंगे रिक्रूटमेंट

इंडियन आर्मी के अग्निवीर व अन्य पदों की भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम हुए शुरू, जानें कितने चरणों में होंगे रिक्रूटमेंट

इंडियन आर्मी के अग्निवीर व अन्य पदों की भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो गए हैं। देश के कई जिलों में इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सेना ने इसकी जानकारी नोटिस जारी कर दी है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: April 17, 2023 20:05 IST
INDIAN ARMY AGNIVEER- India TV Hindi
Image Source : ANI भारतीय सेना

इंडियन आर्मी में अग्निवीर व अन्य कैटेगरी की भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदल दिया है। ये परीक्षा देश के कई हिस्सों में शुरू हो गई है। इंडियन आर्मी ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है। बता दें कि ये परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी। नोटिस में बताया गया कि ये परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक एजुकेशन कंसल्टेंसी कंपनी के जरिए आयोजित की जा रही है।

देश में बने 375 सेंटर

नोटिस में कहा गया, "भारतीय सेना ने पहले चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत के साथ अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदल दिया है। पात्र रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सीईई आज 176 अखिल भारतीय स्थानों में 375 एग्जाम सेंटर्स पर शुरू हो गई है और ये 26 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी। शिक्षा मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न कंपनी एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सहायता से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है।

युवाओं की सुविधा का रखा गया ध्यान

नोटिस के मुताबिक, टेक्नोलॉजी ने युवाओं की जिंदगी में काफी अहम रोल अदा किया है। देश में बढ़े नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन के प्रसार के साथ, युवाओं को अब शारीरिक परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय करने के बजाय ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा मिल गई है। इसलिए सेना ने युवाओं के सुविधा को देखते हुए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई है। सेना ने इस बात के हर पहलू पर ध्यान देते हुए ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार न हो सके। आनलॉइन एग्जाम की देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को कम करने में कोशिश मिलेगी। इससे युवाओं की परेशानी कम होगी।

कितने चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया?

बता दें कि नई भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। चरण एक में, सभी उम्मीदवार जिन्होंने www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है, उन्हें कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। दूसरे चरण में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए जगहों पर बुलाया जाएगा, जहां उनके फिजिकल टेस्ट होंगे। वहीं अंत व तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement