India POst: भारतीय डाक विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। इंडिया पोस्ट में भर्ती के लिए चल रहे आवेदन की अंतिम तारीख करीब है। इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस)(ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के 40889 पदों को भरा जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपने आवेदन में 17 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्टर करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें।
- फिर मांगी गई जानकारी को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स सबमिट कर दें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी निकलवा लें।
Dhirendra Krishna Shastri से कैसे करें कॉन्टेक्ट? ये रही पूरी डिटेल
गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर पर कभी गौर किया है आपने? आपके बहुत काम का होता है