India Post Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट में निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। इंडिया पोस्ट की तरफ से कल यानी 11 जून 203 को जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के संगठन में 12828 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने गणित और अंग्रेजी में माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की है (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सककते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले SC /ST, PWD, फीमेल कैंडिडेट्स को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगता करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करना होगा आवेदन
- इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और खाते में प्रवेश करें।
- अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।
- पेज को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: कल जारी होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करना होगा चेक
इस बैंक में अप्लाई करने की कल लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन