Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, नहीं देनी होगी परीक्षा

10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, नहीं देनी होगी परीक्षा

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। डाक विभाग में 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 03, 2023 01:35 pm IST, Updated : Aug 03, 2023 01:39 pm IST
Sarkari naukri- India TV Hindi
Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका हाथ से जानें न दें। भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर वैकेंसी निकाली हैं। विभाग ने सभी सर्किल को मिलाकर कुल 30041 वैकेंसी निकाली है। इसमें 3084 भर्ती उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है, बिहार के लिए 2300, छत्तीसगढ़ के लिए 721, राजस्थान के लिए 2031, मध्य प्रदेश के लिए 1565 वैकेंसी निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2023 है।

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। बल्कि सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। वहीं, मेरिट 10वीं में प्राप्त नबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पदों को भरा जाना है।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। बता दे कि अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष व ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी। 

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए।  साथ ही 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना भी जरूरी है।

सैलरी

इन पदों केलिए सैलरी अलग-अलग है। बीपीएम पद पर चयन होने के बाद 12,000 रुपये से 29,380 रुपये मिलेंगे। वहीं, एबीपीएम/डाक सेवक पद के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक मिलेंगे। 

सेलेक्शन प्रोसेस

जानकारी दे दें कि ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर सेलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा। ध्यान दें कि हायर एजुकेशन की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। अंतिम सेलेक्शन 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर होगा। 

आवेदन फीस

इन पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है। इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नोटिस पढ़ें।

Click here for the notice

ये भी पढ़ें:

क्या है केंद्र द्वारा लाया गया आईआईएम संशोधन बिल, क्यों संस्थानों के लिए खतरे की घंटी?

MBBS छात्रों के लिए खुशखबरी, अब विदेश से पढ़ाई करने वालों को भी मिलेगा इंटर्नशिप भत्ता

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement