सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने रिसर्च इस्टैबिलिस्मेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 तक है। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 30 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
सीनियर आरईओ: 8 पद
आरईओ ग्रेड 1: 12 पद
आरईओ ग्रेड 2: 10 पद
योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से एकेडमिक क्वालिफिकेशन देख सकते हैं
आयु सीमा
सीनियर आरईओ: 48 वर्ष से कम आयु
आरईओ (ग्रेड 1): 45 वर्ष से कम
आरईओ (ग्रेड 2): 40 वर्ष से कम आयु
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/विदेशी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
सैलरी
सीनियर आरईओ: 1,52,000 प्रति माह
आरईओ (ग्रेड 1): 1,32,000 प्रति माह
आरईओ (ग्रेड 2): 1,11,000 प्रति माह
ये भी पढ़ें:
इस रिसर्च इंस्टीट्यूट में टेक्निकल ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है सेलेक्शन प्रोसेस