IIT दिल्ली में करना चाहते हैं नौकरी? तो ये एक बेहतरीन मौका है। इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, IIT दिल्ली में कई पदों वैकेंसी निकली है। इन पदों में आर्किटेक्ट, फायर ऑफिसर और अन्य 26 पदों शामिल हैं। IIT दिल्ली ने इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगें हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया चल रही है और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2023 है।
IIT Delhi recruitment के लिए वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 26 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से प्रत्येक में आर्किटेक्ट, बागवानी अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी (दंत), हिंदी अधिकारी, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, के पद के लिए 1 रिक्ति है। करियर काउंसलर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रिंसिपल सिस्टम्स एनालिस्ट, असिस्टेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर। फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन ऑफिसर और प्रोडक्शन मैनेजर के पद के लिए दो-दो रिक्तियां हैं। चार रिक्तियां एप्लिकेशन एनालिस्ट के पद के लिए हैं और 5 रिक्तियां प्रोडक्शन असिस्टेंट के पद के लिए हैं।'
IIT Delhi recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/ पर जाएं
फिर होमपेज पर “ONLINE applications are invited from the Indian Nationals for filling up the following posts on Direct Recruitment basis: Advt. No. – Mission Mode (DR) (1) / 2023 Dated February 02, 2023” क्लिक करें
अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
नोटिफिकेशन देखने के लिए उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें-
Sainik School Goalpara Recruitment 2023: सैनिक स्कूल में निकली कई पदों भर्ती, ये रही भर्ती डिटेल
JNU Recruitment 2023: JNU में निकली नौकरियों की भरमार, ये रही भर्ती डिटेल्स