बैंकिंग सेक्टर की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। IDBI बैंक ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है, बैंक आज, 12 फरवरी को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा, जो 26 फरवरी को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च है।
योग्यता
उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। केवल डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड के लिए अर्हता प्राप्त नहीं माना जाएगा।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लोगों को ₹200 का आवेदन शुल्क देना होगा; वहीं अन्य श्रेणियों के लोगों को ₹1000 का भुगतान करना होगा।
IDBI Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
अब “आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2024-25 के लिए भर्ती” पर क्लिक करें।
इसके बाद, “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें और अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें
फिर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन जमा करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
यूपी की इस यूनिवर्सिटी में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल