Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. IDBI बैंक में निकली नौकरियों की भरमार, तैयारी करने वाले ध्यान दें कल से शुरू हो रहे आवेदन

IDBI बैंक में निकली नौकरियों की भरमार, तैयारी करने वाले ध्यान दें कल से शुरू हो रहे आवेदन

IDBI बैंक में नौकरी निकली है, जो उम्मीदवार बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 20, 2024 15:59 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सरकारी नौकरी

सरकारी बैंक में नौकरी करने का मन है तो ये मौका खास आपके लिए ही है। भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 500 पदों और स्पेशलिस्ट-एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के 100 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है। जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं और तैयारी भी कर रहे हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। 

याद रहे कि आवेदन लिंक गुरुवार, 21 नवंबर, 2024 को एक्टिव होगा। जेएएम, एएओ पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर अपना आवेदन कर पाएंगे।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2024 है। वहीं, इस भर्ती के लिए परीक्षा संभवतः दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है। साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया, "ऑनलाइन टेस्ट की सही तारीख बैंक की वेबसाइट (करियर सेक्शन) और कॉल लेटर पर अपडेट की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए किसी भी पर्सनल मेल/कम्यूनिकेशन पर बैंक द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।"

पात्रता मानदंड

आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि उम्मीदवारों को अपनी पहचान और पात्रता के लिए कैटेगरी, नेशनैलिटी, आयु, एकेडमिक क्वालिफिकेशन, कार्य अनुभव, शारीरिक विकलांगता, निवास प्रमाण पत्र (स्वयं के लिए), भाषा प्रवीणता आदि से संबंधित दस्तावेजों को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ पेश करना होगा।

इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी स्तर पर पसंद की कैटेगरी/क्षेत्र तथा अन्य डिटेल (ईमेल आईडी, संपर्क नंबर आदि) में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्र सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले की उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष मांगी गई है। साथ ही उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों तिथियाँ शामिल हैं)

गौरतलब है कि आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक) के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

JAM ग्रेड 'O' के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

वहीं, AAO ग्रेड 'O' स्पेशलिस्ट के लिए एआईसीटीई, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन में 4 वर्ष की डिग्री (बीएससी/बीटेक/बीई) होनी चाहिए।

याद रहे कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल, EWS और OBC उम्मीदवार 60% और SC/ST/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवार 55% नंबर से ग्रेजुएशन पास हों।

इसके अलावा, अभ्यर्थियों से कंप्यूटर/आईटी से संबंधित पहलुओं पर भी जानकारी होने की अपेक्षा की जाती है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट (ओटी), डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन (डीवी), पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और भर्ती प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (पीआरएमटी) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, बैंक उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर न्यूनतम योग्यता अंक (अनुभागीय/कुल) तय करेगा। हालांकि, प्रत्येक उम्मीदवार को ओटी के प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक प्राप्त करने और इंटरव्यू के लिए चुने जाने के लिए न्यूनतम कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें:

क्या RRB ALP भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? जानें पूरी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement