बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से IBPS SO प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां नीचे भी डायरेक्ट लिंक और अन्य डिटेल शेयर किए जा रहे हैं।
वैकेंसी डिटेल
जानकारी दे दें कि यह भर्ती परीक्षा स्केल 1 अधिकारी के 884 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: 346 पद
एचआर/पर्सेनल ऑफिसर: 25 पद
आईटी ऑफिसर: 170 पद
लॉ ऑफिसर: 125 पद
मार्केंटिंग ऑफिसर: 205 पद
राजभाषा अधिकारी: 13 पद
प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-
लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पदों के लिए:
इंग्लिश लैंग्वेज: 50 प्रश्न, 25 नंबर, 40 मिनट
रिजनिंग: 50 प्रश्न, 50 नंबर, 40 मिनट
बैंकिंग इंडस्ट्री के स्पेशल रिफरेंस के साथ जनरल अवेयरनेस: 50 प्रश्न, 50 नंबर, 40 मिनट।
कुल: 150 प्रश्न, 125 नंबर, 120 मिनट
आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केंटिंग अधिकारी पदों के लिए: इंग्लिश लैग्वेंज: 50 प्रश्न, 25 नंबर, 40 मिनट
रिजनिंग: 50 प्रश्न, 50 नंबर, 40 मिनट
क्वांटेटिंव एपिटिट्यूड: 50 प्रश्न, 50 नंबर, 40 मिनट
कुल: 150 प्रश्न, 125 अंक, 120 मिनट
मिनिमम नंबर हासिल करना होगा
प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा में पास होने के लिए हर सेक्शन में न्यूनतम अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम अंक हासिल करना होगा।
संस्थान ने कहा कि मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंक रिक्तियों की संख्या के अनुसार तय किए जाएंगे।
कितने देर पहले पहुंचे?
हालांकि परीक्षा 120 मिनट तक चलती है, लेकिन उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित अन्य गतिविधियों जैसे कि एंट्री करना, लॉग इन करना, गाइडलाइन पढ़ना, लैब से बाहर निकलना आदि को पूरा करने के लिए लगभग 180 मिनट तक परीक्षा स्थल पर उपस्थित रहना पड़ सकता है।
आयु सीमा
विशेषज्ञ अधिकारी के रिक्त पदों के लिए, वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र थे जिनकी आयु 1 अगस्त 2024 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष थी।
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करने के अलावा, उन्हें भाग लेने वाले बैंकों के मानदंडों के अनुसार एक स्वस्थ क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखना भी आवश्यक था।
कितना देना था शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 और अन्य सभी के लिए ₹850 था। उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
NMC ने मेडिकल कॉलेजों से मांगे फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्रों के अहम डिटेल, इस दिन तक दिया अल्टीमेटम
JEE Mains 2025 के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स, कब है लास्ट डेट?