Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. IBPS RRB में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 28, 2023 13:21 IST, Updated : Jun 28, 2023 13:21 IST
IBPS RRB Recruitment 2023
Image Source : IBPS IBPS RRB Recruitment 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (आईबीपीएस) आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 28 जून को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आरआरबी क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) और अधिकारी स्केल I, II और III के 9,000 से अधिक पद भरे जाने हैं।

आईबीपीएस द्वारा आरआरबी पीओ, क्लर्क की भर्ती परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित करने की संभावना है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड 10 जुलाई को जारी होने की संभावना है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएक्सएसएम श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क है। 175 रुपये, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा।

IBPS RRB Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 9,075 पद

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)- 5650 पद

ऑफिसर स्केल I- 2560 पद
ऑफिसर स्केल II (एग्रीक्लचर ऑफिसर)- 122 पद
ऑफिसर स्केल II (मार्केंटिंग ऑफिसर)- 38 पद
ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर)- 26 पद
ऑफिसर स्केल II (लॉ)- 56 पद
ऑफिसर स्केल II (सीए)- 64 पद
ऑफिसर स्केल II (आईटी)- 106
ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग मैनेजर)- 387 पद
ऑफिसर स्केल III- 76 पद

IBPS RRB Recruitment2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
सीआरपी XII आरआरबी क्लर्क, पीओ रजिस्ट्रेशन लिंक का चयन करें।
फिर निर्देशानुसार आईबीपीएस आरआरबी एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए कंफर्म पेज को डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें-

आज खत्म हो रही JoSAA काउंसलिंग की तारीख, ऐसे करें रजिस्टर

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement