Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. IB में 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

IB में 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। IB ने 200 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 25, 2023 12:49 IST, Updated : Dec 25, 2023 12:49 IST
सरकारी नौकरी
Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/टेक्निकल भर्ती 2023 के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आईबी के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 226 पदों पर भर्ती की जानी है। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 12 जनवरी 2024 तक चलेगी। वहीं, आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 है। 

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 226 

कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 79 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड काम्युनिकेशन - 147 पद

योग्यता

आईबी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Gate 2021 में क्वॉलीफाइंग कटऑफ मार्क्स या 2023 की Gate एग्जाम (ईसी या सीएस) में कटऑफ लिस्ट में नाम होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में बीई या बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। या फिर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग या कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से की होनी चाहिए। अथवा उम्मीदवार के पास साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ फिजिक्स की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 12 जनवरी 2024 से की जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवारों को Gate स्कोर के जरिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन, रिक्तियों से 10 गुना तक किया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों को संबंधित विषय का ज्ञान और उस विषय से जुड़ी कम्यूनिकेशन स्किल टेस्ट किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे। वहीं, अनरिजर्व, EWS व OBC पुरुष उम्मीदवारों से अतिरिक्त 100 रुपए लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

LIC ने 200 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

बिहार बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कैसे करना है डाउनलोड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail