सरकारी नौकरी की राह ताक रहे हैं तो ये मौका हाथ से न छूटने पाए। गृह मंत्रालय इंटेलिजेंस ब्यूरो की आईबी एसीआईओ ग्रेड II भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 12 जनवरी, 2024 को खत्म कर देगा। जो उम्मीदवार इस असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in. के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
लगातार एकेडमिक रिकॉर्ड वाले वे युवा ग्रेजुएट उम्मीदवार और जिन्होंने संगठन में शामिल होने के लिए 2021 या 2022 या 2023 में से किसी भी वर्ष में GATE में अर्हक कट-ऑफ नंबर हासिल किए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 226 पदों को भरेगा।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए ₹100/- है और यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रोसेसिंग फीस के अतिरिक्त ₹100/- है। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, SBI चालान आदि के माध्यम से SBI EPAY LITE के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार MHA की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
IB ACIO Grade II Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
फिर व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत उपलब्ध आईबी एसीआईओ ग्रेड II भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां लिंक उपलब्ध होगा।
फिर लिंक को कॉपी करें और सर्च इंजन पर पेस्ट करें।
अब एक नया पेज खुलेगा।
फिर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
एक बार हो जाने के बाद, फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें:
आज खत्म हो रहे नार्थन रेलवे की 3093 पदों पर भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन