झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JDLCCE) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 11 जुलाई को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस JSSC JDLCCE 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से 11:59 PM तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदक 13 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तारीख 17 जुलाई (रात 11:59 बजे) है। आयोग 17 जुलाई से 19 जुलाई 2023 के बीच रात 11:59 बजे तक फॉर्म सुधार प्रक्रिया आयोजित करेगा।
यह भर्ती प्रक्रिया विभाग में 1,551 नियमित रिक्तियों और 11 बैकलॉग पदों सहित कुल 1,562 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
महत्वपूर्ण तारीखें
एप्लीकेशन शुरू होने की तारीख- 25 मई 2023
एप्लीकेशन फार्म की अंतिम तारीख- 11 जुलाई 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 13 जुलाई
फोटो और साइन अपलोड करने की आखिरी तारीख- 15 जुलाई
करेक्शन विंडो- 17 जुलाई से 19 जुलाई 2023
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
JSSC JDLCCE 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर 'जेडीएलसीसीई-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन' वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद राउंड 1 रजिस्ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
इसके बाद, निर्देशानुसार एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और अंत में JDLCCE-2023 आवेदन पत्र जमा करें।
इसके बाद भविष्य के जरूरत के लिए एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें और सेव कर लें।
ये भी पढ़ें-
जानें कौन हैं ये महिला, क्यों पूरे देश में हो रही है चर्चा? जानिए इनके बारे में सबकुछ
दुनिया के 10 सबसे कम जनसंख्या वाले देश, एक की आबादी तो छोटे गांव जितनी