इंडियन एयरफोर्स (IAF AFCAT 2023) में नौकरी करने का है सपना तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन एयरफोर्स में हाल में ही भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून, 2023 को खत्म होने वाली है। जो उम्मीदवार वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जून, 2023 को शुरू हुई थी। ऑनलाइन AFCAT एग्जाम 25, 26 और 27 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 10 अगस्त, 2023 से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे।
कितनी होगी परीक्षा शुल्क?
बता दें कि AFCAT के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- है (एनसीसी विशेष प्रविष्टि के लिए लागू नहीं) इसका भुगतान ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। यह भर्ती अभियान संगठन में 265 पदों को भरेगा। इससे जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार एएफसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
Direct link to apply for IAF AFCAT 2023
IAF AFCAT 2023: ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध IAF AFCAT 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
अब अकाउंट में लॉगइन करें और एप्लीकेशन फार्म भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।
अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें-
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के हिसाब से ये हैं देश की टॉप 10 कॉलेज