Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. HSSC TGT Recruitment 2023: इस राज्य में शिक्षकों के लिए निकली बंपर भर्ती, ये रही भर्ती डिटेल

HSSC TGT Recruitment 2023: इस राज्य में शिक्षकों के लिए निकली बंपर भर्ती, ये रही भर्ती डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये है आपके लिए बढ़िया मौका। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने शिक्षकों की भर्ती के लिए कई पोस्ट निकाले हैं। आइए यहां पढ़ें भर्ती डिटेल

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 22, 2023 20:54 IST
HSSC TGT Recruitment- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

सरकारी भर्ती की राह देख रहे हरियाणा राज्य के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड कल यानी 23 फरवरी, 2023 को एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगा। जो उम्मीदवार ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से संगठन में 7471 पदों को भरा जाएगा। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 तक है।

ये रही महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 फरवरी, 2023

आवेदन की अंतिम तारीख: 15 मार्च, 2023
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 20 मार्च, 2023

योग्यता

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित आवेदित पद के लिए संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के बाद लिखित परीक्षा शामिल है। बता दें कि सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं। प्रश्न पत्र द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) में दिया जाएगा। टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के संबंध में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-
WhatsApp DP देख महिलाओं को भेजता था अश्लील मैसेज, करता था ऐसी शर्मनाक हरकतें
जानें कौन हैं शैली ओबरॉय, डिग्री जान आप हो जाएंगे हैरान

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement