Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. HPSC recruitment: ट्रेजरी ऑफिसर और सहायक ट्रेजरी अधिकारी पद पर निकली भर्ती, ये रही पूरी वैकेंसी डिटेल

HPSC recruitment: ट्रेजरी ऑफिसर और सहायक ट्रेजरी अधिकारी पद पर निकली भर्ती, ये रही पूरी वैकेंसी डिटेल

Haryana Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 14, 2023 14:19 IST, Updated : Apr 14, 2023 14:19 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Haryana Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है। हरियाणा लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 35 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 5 पद Treasury Officer के लिए और 30 पद  Assistant Treasury Office के लिए शामिल हैं।  

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से लेकर 42 साल तक होनी चाहिए। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन 

आवेदन शुल्क 
सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों की अन्य आरक्षित श्रेणियों के मेल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। सामान्य श्रेणी की सभी महिला आवेदकों, अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों और हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को  250 रुपये का एक भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें- जारी हुआ TANCET 2023 का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करें चेक
Ambedkar Jayanti 2023: अंबेडकर जयंती के मौके पर यहां जानें उनके कुछ महान विचार

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement