Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस राज्य में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, कल से शुरू हो रहे आवेदन

इस राज्य में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, कल से शुरू हो रहे आवेदन

हरियाणा में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे लिंक एक्टिव होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 27, 2023 16:08 IST
HPSC PGT Recruitment 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE HPSC PGT Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।  हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग 28 जून, 2023 को एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे लिंक एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 28 जून से शुरू होगी और 18 जुलाई, 2023 को ख्तम होगी। यह भर्ती अभियान संगठन में 4476 पदों को भरेगा।

योग्यता 

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे प्रत्येक विषय के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेश के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Click here for the Official Website

सेलेक्शन प्रोसेस

बता दें कि सेलेक्शन प्रोसेस में स्क्रीनिंग टेस्ट शामिल होगा। MCQs की कुल संख्या 100 है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और सभी प्रश्नों के नंबर समान हैं। यदि कोई उम्मीदवार 10% से अधिक प्रश्नों में पांच में से किसी भी गोले को काला नहीं करेगा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- है, सभी महिला उम्मीदवारों के लिए ₹250/- है, एससी/बीसी-ए/ईएसएम/ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹250/- है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement