Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जान लें यहां पूरा प्रोसेस

SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जान लें यहां पूरा प्रोसेस

भारतीय स्टेट बैंक में निकली SCO भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 23, 2024 7:00 IST, Updated : Nov 23, 2024 7:01 IST
SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन
Image Source : FREEPIK SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन

Bank Job: अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये  खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। 

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 169 असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भरा जाएगा। 

  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- सिविल): 42 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल): 25 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- फायर): 101 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- सिविल): 1 पद

सिलेक्शन प्रोसेस 

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस को समझ सकते हैं।

  • सिर्फ असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-फायर) के पदों को छोड़ बाकी सभी पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा।  असिस्टेंट मैनेजर(इंजीनियर-फायर) के पदों के लिए सीधे शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन प्रोसेस होगा।   
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा जनवरी 2025 में संभावित रूप से आयोजित की जाएगी। परीक्षा का कॉल लेटर बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और उम्मीदवारों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- सामान्य योग्यता और व्यावसायिक ज्ञान। सामान्य योग्यता परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी और व्यावसायिक ज्ञान 45 मिनट की अवधि का होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होंगे।
  • अंतिम मेरिट सूची व्यावसायिक ज्ञान परीक्षण (100 अंकों में से) और साक्षात्कार (25 अंकों में से) के अंकों को क्रमशः 70:30 वेटेज के साथ जोड़ने के बाद तैयार की जाएगी।

ये भी पढें-  आर्ट्स से 12वीं पास छात्र करें ये डिप्लोमा, झट से मिलेगी नौकरी!

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement