Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. NIACL असिस्टेंट भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? चयन प्रक्रिया समेत जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

NIACL असिस्टेंट भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? चयन प्रक्रिया समेत जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटे में असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए पात्रता और सिलेक्शन प्रोसेस को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 18, 2024 21:18 IST, Updated : Dec 18, 2024 21:18 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी NIACL ने असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? 

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास 01/12/2024 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण के रूप में प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • जिन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है, उस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी की आयु सीमा 01/12/2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02/12/1994 से पहले तथा 01/12/2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित)।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल होगी। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए चुना जाएगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क?

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। भुगतान केवल डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement