Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. दिल्ली में 15000 पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती, एलजी ने दी जानकारी

दिल्ली में 15000 पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती, एलजी ने दी जानकारी

दिल्ली के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में 15000 होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। हाल ही में एलजी ने इस भर्ती के बारे में जानकारी दी। एलजी ने इस दौरान 1669 होमगार्ड को नामांकन पत्र भी दिए।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 05, 2024 15:21 IST, Updated : Dec 05, 2024 15:21 IST
delhi - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली में बड़े पैमाने पर होमगार्ड की भर्ती होने वाली है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस बात का ऐलान किया है। एलजी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, दिल्ली सरकार 15,000 और होमगार्ड की भर्ती करेगी, जिससे इनकी कुल संख्या 25,000 हो जाएगी। 

सेलेक्ट उम्मीदवारों को दिए नामाकंन लेटर

राज निवास की ओर से कहा गया कि एलजी वी.के.सक्सेना ने 10,000 में से 1669 होमगार्ड को मंगलवार को लेटर बांटे। बीते जनवरी माह में ही इस होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसके बाद वीके सक्सेना ने एक कार्यक्रम में नवनियुक्त होमगार्डों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही 15,000 और होमगार्ड की भर्ती की जाएगी, जिससे इनकी कुल संख्या 25,000 से अधिक हो जाएगी।

226 सीडीवी उम्मीदवार व 181 महिलाएं शामिल

बयान में बताया गया कि इन नए होमगार्ड में 226 पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (सीडीवी) शामिल हैं। ये पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बसों में मार्शल के रूप में तैनात थे, हालांकि पिछले साल नवंबर में इन्हें इस पद से हटा दिया गया था। बयान में बताया गया कि इस भर्ती किए गए नये लोगों में 181 महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी दे दें कि इस साल जनवरी माह में उपराज्यपाल ने 10285 होमगार्डों के नामांकन की मंजूरी दी थी, एलजी ने अपने निर्देश में कहा था कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में सीडीवी को वरीयता दी जाएगी।

हालांकि इसे लेकर कुछ उम्मीदवारों ने अदालत की ओर रूख किया था, नतीजतन होमगार्ड के 7939 पदों पर नियुक्ति लटक गई थी, तब से मामाल कोर्ट में चल रहा था। हालांकि एलजी ने 2346 होमगार्डों की नियुक्ति का आदेश दिया था, जिन्होंने फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा पास कर ली थी।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढे़ं:

मदरसा एक्ट में संशोधन करेगी योगी सरकार, कक्षा 12वीं से आगे की शिक्षा पर लग जाएगी रोक

'महिलाओं की शिक्षा से प्रजनन क्षमता घटती है क्यों?' MPSC प्री एग्जाम में आया अजीबोगरीब सवाल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement