Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Himachal Government Job: हिमाचल हाईकोर्ट में निकलीं कई तरह की सरकारी नौकरियां, युवा ऐसे करे सकते हैं आवेदन

Himachal Government Job: हिमाचल हाईकोर्ट में निकलीं कई तरह की सरकारी नौकरियां, युवा ऐसे करे सकते हैं आवेदन

Himachal Government Job: सरकार ने प्रदेश हाईकोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, चपरासी, प्रोसेस सर्वर सहित अन्य पदों पर 444 नौकरियां निकाली हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: September 26, 2022 14:56 IST
Himachal Government Job- India TV Hindi
Image Source : HIGH COURT OF HIMACHAL PRADESH Himachal Government Job

Himachal Government Job: हिमाचल हाईकोर्ट में नौकरी की इच्छा रखने वलोन के लिए ये खबर बड़े ही काम की है। राज्य सरकार ने हिमाचल हाईकोर्ट के विभिन्न विभागों में कई नौकरियां निकाली हैं। सरकार ने प्रदेश हाईकोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, चपरासी, प्रोसेस सर्वर सहित अन्य पदों पर 444 नौकरियां निकाली हैं। जो कैंडिडेट हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी चाहते हैं वे वैकेंसी डिटेल और योग्यता मापदंड संबंधी पूरी जानकारी इस खबर में जान सकते हैं। आवेदक नीचे दी हुई लिंक से भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते और वहीं से सीधे आवेदन भी कर सकते हैं। 

https://www.hphcrecruitment.in/

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर-4
  • क्लर्क-169
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-3
  • प्रोसेस सर्वर-77
  • चपरासी/अर्दली/चौकीदार-94
  • माली-3
  • स्टेनोग्राफर-90
  • ड्राइवर-4

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू-14 सितंबर 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि-14 अक्टूबर 2022

क्या होनी चाहिए उम्र?

  • न्यूनतम उम्र-18 साल
  • अधिकतम आयु 45 साल
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी

क्या होनी चाहिए योग्यता?

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर- उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही फूड बेवरेज या हॉस्पिटेलिटी में डेढ़ साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • क्लर्क-ग्रेजुएट होना चाहिए। कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी)-बीई या बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, आईटी, कंप्यूटर साइंस में होनी चाहिए।
  • प्रोसेस सर्वर-उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
  • चपरासी/अर्दली-कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • माली-उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही गार्डेनिंग या फ्लोरीकल्चर में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर-ग्रेजुएट होना चाहिए। इंग्लिश 80 शब्द और हिंदी 60 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड स्पीड। इंग्लिश 40 शब्द और हिंदी 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर।
  • ड्राइवर-10वीं पास होना चाहिए। लाइट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम तीन साल का अनुभव।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर-5910-20200+ ग्रेड पे 2400/-
  • क्लर्क-5910-20200+ ग्रेड पे 1900/-
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-5910-20200+ ग्रेड पे 1950/-
  • प्रोसेस सर्वर-4900-16080+ग्रेड पे 1650/-
  • चपरासी/अर्दली/चौकीदार-4900-16080+ग्रेड पे 1300/-
  • माली-4900-16080+ग्रेड पे 1300/-
  • स्टेनोग्राफर-5910-20200+ ग्रेड पे 2400/-
  • ड्राइवर-591o-20200+ग्रेड पे 2000/-

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement