हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा पुलिस ने आज कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव के घोषणा से पहले दोपहर हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने नई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कांस्टेबल के पदों पर 5,600 वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें 4,000 पद पुरुष जीडी कांस्टेबल के लिए और 600 पद महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं। वहीं, इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं।
कब शुरू होगी परीक्षा?
बता दें कि नई कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2024 है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे लिंक एक्टिव होने के बाद एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिर्फ सीईटी पास उम्मीदवार ही फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद
नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल-1440, एससी-720, बीसीबी-320, बीसीए-560, ईडब्ल्यूएस-400, ईएसएम जनरल- 280, ईएसएम बीसीए- 80, ईएसएम एससी- 80, ईएसएम बीसीबी -120 पद
महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद
नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल- 258, एससी- 108, बीसीबी- 48, बीसीए- 84, ईडब्ल्यूएस- 18, ईएसएम जनरल- 42, ईएसएम बीसीए- 12, ईएसएम एससी- 12, ईएसएम बीसीबी- 18 पद
पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद
नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल- 360, एससी- 180, बीसीबी- 80, बीसीए- 140, ईडब्ल्यूएस-100, ईएसएम जनरल- 70, ईएसएम बीसीए- 20, ईएसएम एससी- 20, ईएसएम बीसीबी- 30 पद
क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कक्षा 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही हरियाणा के मूल निवासी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस, एससी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को भी अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
CET के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज मिलेगा, जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे।
फिजिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ लगानी होगी।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप से पहले जारी किया अहम नोटिस, जान लें काम की है जानकारी