Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. 31 मई तक करा सकेंगे सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा का रजिस्ट्रेशन, हरियाणा सरकार ने बढ़ाई अवधि

31 मई तक करा सकेंगे सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा का रजिस्ट्रेशन, हरियाणा सरकार ने बढ़ाई अवधि

हरियाणा सरकार ने सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया में बदलाव किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में जरूरी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2021 14:07 IST
Haryana government announces, there will be one time...- India TV Hindi
Image Source : FILE Haryana government announces, there will be one time registration for government job, fees will also be charged only once

चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा के लिए जो पंजीकरण करवाया जा रहा है उसकी अवधि अब 31 मई तक बढ़ा दी गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की। 30 मार्च तक कॉमन पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तारीख समाप्त हो गई थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे 2 महीने और बढ़ाने का फैसला किया है। 

हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की सभी सरकारी नौकरियों के लिए अब कॉमन पात्रता परीक्षा की व्यवस्था की गई है और इसके लिए पूरे प्रदेश में इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इसके तहत अबतक कुल 4.59 लाख से ज्यादा इच्छुक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है जिसमें 3.20 लाख हरियाणा के नागरिक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1.36 लाख अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने यह नहीं बताया है कि वे हरियाणा के नागरिक हैं या किसी दूसरे राज्य से हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए परिवार प्रमाण पत्र लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हरियाणा के बाहर के लोग भी कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए रियाणा कर्मचारी चयन आयोग  के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। प्रदेश में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को अब इस पोर्टल के जरिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।

क्या होगी फीस

अब युवाओं को केवल एक बार ही आवेदन करना होगा और एक बार ही शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस होगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement