Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Government Job: केंद्र सरकार ने निकालीं बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन, दें परीक्षा और बन जाएं सरकारी अधिकारी

Government Job: केंद्र सरकार ने निकालीं बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन, दें परीक्षा और बन जाएं सरकारी अधिकारी

Government Job: SSC द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेसियों, आदि में हजारों ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती जाती है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 18, 2022 9:37 IST, Updated : Sep 18, 2022 9:45 IST
Government Job
Image Source : INDIA TV Government Job

Highlights

  • SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • केंद्र सरकार के कई विभागों में निकली नौकरियां
  • आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Government Job: केंद्र सरकार के कुछ मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों में बंपर नौकरियां निकली हैं। अगर आप केंद्र सरकार के अंतर्गत NIA, CBI, IB, NCB, CAG, ECI, CVC, ED, CS) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इन विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब 20,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

SSC ने जारी किया नोटिस 

SSC ने 17 सितंबर 2022 को जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू दी है। अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 27/30 वर्ष के बीच है, वे आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

हर वर्ष आयोजित होती है परीक्षा 

बता दें कि SSC द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेसियों, आदि में हजारों ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती जाती है। आयोग ने वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 7686 वेकेंसी, वर्ष 2020 के लिए लगभग 8000 और 2019 के लिए 8428 रिक्तियां निकाली गई थीं। हालांकि, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से करीब 20,000 पदों पर भर्ती करेगा। एसएससी ने सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन के माध्यम से भर्ती किए जाने के लिए जिन विभागों और पदों के लिए वेकेंसी घोषित की हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं। आप तय प्रक्रिया का पालन करके इन विभागों और मंत्रालयों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं 

  • रक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • विदेश मामलों के मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • संचार मंत्रालय
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
  • इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED)
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)
  • निर्वाचन आयोग (ECI)
  • मंत्रीमंडल सचिवालय (CS)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail