Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. जल्दी करें! EMRS में 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज अंतिम मौका, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी

जल्दी करें! EMRS में 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज अंतिम मौका, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि EMRS में 10 हजार पदों पर वैकेंसी निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 18, 2023 6:30 IST
EMRS Recruitment 2023- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK EMRS Recruitment 2023

सरकारी टीचर बन बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती के लिए निकली है। इन पदों के लिए आज 18 अगस्त आवेदन की अंतिम दिन है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन के 10391 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से टीजीटी के 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष के 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला के 334 पद शामिल है। वहीं, प्रिंसिपल की 303, पीजीटी के 2266, अकाउंटेंट के 759 और लैब अटेंडेंट के 373 पद खाली हैं।

बता दें किये भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ईएसएसई) 2023 के लिए की जा रही है। टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन NESTS कर रहा है।

वैकेंसी डिटेल

जानकारी दे दें कि टीजीटी के पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पद शामिल हैं। जबकि अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के पद भी हैं।

वहीं, पीजीटी - इंग्लिश में 246, हिंदी में 200, संस्कृत में 97, केमिस्ट्री में 169, फिजिक्स में 179, बायोलॉजी में 236, हिस्ट्री में 185, मैथ्स में 244, कॉमर्स में 140, इकोनॉमिक्स में 161, कंप्यूटर साइंस में 172, संथाली में 7, मराठी में 16, उड़िया में 20, तेलुगू में 37, ज्योग्राफी में 154 व बंगाली में 3 पदों पर भर्ती होनी है।

चयन प्रक्रिया

टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। पेपर ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा।

टीजीटी पद के लिए क्वालिफिकेशन

टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही बीएड एवं सीटीईटी कोर्स भी होना चाहिए। 

हॉस्टल वार्डेन के लिए क्वालिफिकेशन

हॉस्टल वार्डेन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स किया हो।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। जबकि एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी

टीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल स्टडीज, थर्ड लेंग्वेज, लाइब्रेरियन)- इन पदों के लिए लेवल-7 के आधार पर 44,900 से 1,42,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

अन्य टीजीटी पद- म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पद के लिए लेवल- 6 के आधार पर 35,400 से 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलगी।

हॉस्टल वार्डन - इस पद के लिए लेवल- 5 के आधार पर 29,200 से 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

ध्यान दें कि एनसीटीई द्वारा अनुमोदित 3 साल इंटीग्रेटेड बी.एड एम.एड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी पीजीटी और टीजीटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की तारीखों का ऐलान नेस्ट्स द्वारा जल्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

G20 Summit: बना लीजिए घूमने का प्लान, इन तारीखों को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस 

एमबीबीएस के बाद अब BTech की पढ़ाई होगी हिंदी में, एसएससी को लेकर केंद्र लिया बड़ा फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement