DSSSB recruitment 2023: टीचिंग लाइन में अपने करियर बनाने की इच्छा रखने वाले वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1841 टीजीटी, पीजीटी प्रयोगशाला सहायक और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1841 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें पीजीटी, असिस्टेंट ग्रेड III, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, म्यूजिक टीचर शामिल हैं।
डीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क100 रुपये है। इस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई, ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ेंगे: बिहार में शिक्षक अब बोरे के साथ स्कूल का कबाड़ भी बेंचेगे, शिक्षा विभाग का आदेश