दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1752 सहायक शिक्षकों और पीजीटी रिक्तियों को अधिसूचित किया है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान असिस्टेंट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए 1752 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: 297 पद
असिस्टेंट टीचर: 1455 पद
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवार एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई ई-पे के माध्यम से करना चाहिए। भुगतान के अन्य तरीकों पर विचार नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों का आवेदन सीधे खारिज कर दिया जाएगा और किया गया भुगतान जब्त कर लिया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक (नर्सरी) (महिला)/सहायक शिक्षक (नर्सरी) और स्नातकोत्तर शिक्षक के पद के लिए टियर वन परीक्षा आयोजित करेगा।
DSSSB recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
NICL में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल
इस राज्य में 5500 से ज्यादा असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल