DSSSB PGT recruitment: अगर आप दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें इस भर्ती अभियान से संगठन में 432 पद भरे जाएंगे।
कब शूरू होंगे रजिस्ट्रेशन
जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी 16 जनवरी 2025 से अप्लाई कर सकेंगे। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें।
सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में एक स्तरीय परीक्षा यानी टियर-I शामिल है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है। परीक्षा में कुल 300 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके 300 अंक होंगे। परीक्षा में प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, भाषा के पेपर को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे।
क्या निगेटिव मार्किं होगी?
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
DSSSB PGT Recruitment: कैसे कर सकेंगे आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-