DRDO SSPL Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। DRDO ने जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली है। डीआरडीओ सॉलिड स्टेट फिजिक्स लेबोरेटरी (एसएसपीएल) ने इच्छुक उम्मीदवारों से इन पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे विज्ञापन जारी होने के लगभग 15 दिनों के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि 30 सितंबर के दिन रोजगार समाचार में विज्ञापन पब्लिश किया गया है। ध्यान दें कि जेआरएफ और रिसर्च असिस्टेंट फेलोशिप का कार्यकाल 2 साल के लिए मान्य होगा।
वैकेंसी डिटेल
डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान में 8 खाली पदों को भरा जाना है। 8 खाली पदों में से 6 पद जूनियर रिसर्च फेलो के लिए हैं। वहीं, 2 पद रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए मान्य हैं।
उम्र सीमा
जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए और रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
DRDO SSPL Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी hrd.sspl@gov.in पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भेजना होगा। इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य जरूरी और संबंधित जानकारियों के लिए इस ईमेल आईडी hrd.sspl@gov.in पर रिक्वेस्ट भेजकर डिटेल्स की जानकारी मांगी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एप्लीकेशन फॉर्म हुआ जारी, यहां देखें कैसे करना है आवेदन