Highlights
- डीआरडीओ में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए निकली भर्ती
- आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं
- कैंडीडेट 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए हो रही है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drd.gov.in पर विजिट करना होगा और कैंडीडेट 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
DRDO Recruitment 2022: कितने पद हैं रिक्त और क्या होगी सैलरी
इस प्रक्रिया के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 1075 पद और टेक्नीशियन के 826 पद रिक्त हैं। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी, वहीं टेक्नीशियन पदों के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का सैलरी मिलेगी।
DRDO Recruitment 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता और उम्र सीमा
जो कैंडीडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा कैंडीडेट का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
DRDO Job Application: क्या होगा आवेदन शुल्क और कैसे होगा चयन
कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट पर आधारित होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 23 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।