Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. दिल्ली मेट्रो में निकली कई पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली मेट्रो में निकली कई पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन

नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के पद पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार नोटिफेकेशन पढ़ इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 04, 2024 15:09 IST, Updated : Dec 04, 2024 15:09 IST
Jobs
Image Source : FILE PHOTO Jobs

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खासतौर पर कुछ चुनिंदा लोगों के लिए सुपरवाइजर पद पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार नौकरी पेशा थे और अब रिटायर होकर घर बैठे हैं वे इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे 17 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर दें। दरअसल इस पद के लिए दिल्ली मेट्रो को अनुभवी लोगों की जरूरत है। ऐसे में सुपरवाइजर (सिविल) के पद पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए 3 पदों पर भर्ती होनी है।

क्राइटेरिया

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज से सिविल या समकक्ष ट्रेड में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर लेवल पर काम का अनुभव भी होना चाहिए। अगर उम्मीदवार ने रेलवे, सीपीएसयू, मेट्रो ऑर्गनाइजेशन या अन्य विभागों में काम किया तो इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं।

उम्र सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम उम्र 55 साल और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर होगी।

सैलरी

इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को उनके रिटायर पे लेवल के मुताबिक सैलरी मिलेगी। जैसे- 37000-115000/-पे लेवल से रिटायर उम्मीदवार को 45400/-, 40000-125000/- पे लेवल से रिटायर को 51100 रुपये, 46000-145000/- से रिटायर को 59800 रुपये और 50000-160000/- से रिटायर उम्मीदवार को 66000 रुपये हर माह सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

कहां भेजना है फॉर्म? 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का फॉर्मेट नोटिफिकेशन में दिया गया है, जिसे भरने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ अंतिम तारीख तक भेज देना है। जिस पते पर भेजना है वो ये रहा-  "जनरल मैनेजर (HR), प्रोजेक्ट, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोड, नई दिल्ली।" 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement