सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। असम की प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे डीईई असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 2 फरवरी, 2024 को बंद होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 5500 पदों को भरा जाएगा। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें
वैकेंसी डिटेल
यूपी स्कूलों के असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर: 1750 पद
एलपी स्कूल के असिस्टेंट टीचर: 3800 पद
योग्यता
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें असम का स्थायी निवासी होना चाहिए, जो असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (एटीईटी) / केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में योग्य हों। एटीईटी और सीटीईटी दोनों उम्मीदवारों की भाषा-I या भाषा-II उस स्कूल के शिक्षा के माध्यम से मेल खाएगी जिसमें उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अनारक्षित श्रेणी के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 42 वर्ष, ओबीसी / एमओबीसी के लिए 43 वर्ष और एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) के लिए 45 वर्ष और 1 जनवरी, 2023 तक विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 50 वर्ष। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीईई असम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
UP Police SI Vacancy 2023: जारी हो गया यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती, होगी 921 पदों पर भर्ती; देखें डिटेल
NICL में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल