CRPF Recruitment 2023: CRPF में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे नीचे दिए गए स्थानों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, जगदलपुर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, गुवाहाटी
ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, श्रीनगर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, नागपुर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, भुवनेश्वर
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए सीआरपीएफ में संविदा के आधार पर विभिन्न एनडीआरएफ इकाइयों/सीआरपीएफ इकाइयों और सीआरपीएफ अस्पतालों में 16 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि संविदा पर नियुक्ति की प्रारंभिक अवधि 3 वर्ष के लिए होगी, जिसे अधिकतम आयु 70 वर्ष की शर्त पर और 02 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदवार की नियुक्ति छत्तीसगढ़, असम, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी। ध्यान दें कि नियुक्ति के दौरान उम्मीदवार को देश के किसी भी हिस्से में सेवा करने का दायित्व होगा।
जानकारी दे दें कि कार्यकाल पूरा होने पर ये अनुबंध स्वतः समाप्त हो जाएगा। हालाँकि, सक्षम प्राधिकारी की संतुष्टि के अनुसार 3 महीने की सेवा पूरी करने के लिए एक महीने का नोटिस देकर या बिना कोई कारण बताए एक महीने का वेतन देकर नियुक्ति किसी भी समय समाप्त की जा सकती है।
CRPF Recruitment 2023: सैलरी
इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें हर महीने 75,000/- रुपये सैलरी के रूप में दिया जाएगा।
CRPF Recruitment 2023: योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनकी इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए।
CRPF Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा, उम्मीदवार जब इंटरव्यू के लिए उपस्थित हों, तो उन्हें अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की मूल और फोटोकॉपी, एक सादे पेपर पर आवेदन किए गए पद का नाम और 5 पासपोर्ट आकार की फोटो लानी होगी। ध्यान दें कि इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
ये भी पढ़ें:
यूपी के इस जिले में क्लास 9वीं तक के बच्चों को नहीं जाना होगा स्कूल, जानें क्या है वजह