Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. 12वीं पास के लिए CRPF में निकली बंपर वैकेंसी, ये रही डिटेल

12वीं पास के लिए CRPF में निकली बंपर वैकेंसी, ये रही डिटेल

CRPF Recruitment 2023- सरकारी नौकरी की राह देख रहे 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। CRPF ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 04, 2023 12:32 IST, Updated : Jan 04, 2023 13:23 IST
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स
Image Source : PTI सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स

अगर आप 12वीं पास हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है। इन पदों पर योग्य आर इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 04 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। 

इस भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 1458

एएसआई (स्टेनो)- 143

हेड कॉन्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- 1315

इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 04 जनवरी 2023
सीआरपीएफ एएसआई, हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन - 25 जनवरी, 2023
सीआरपीएफ एएसआई, हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 रिलीज की तारीख- 15 फरवरी, 2023
सीआरपीएफ एएसआई, हेड कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2022-  22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 (अस्थायी)

इस भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

इस भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन

बात अगर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की करें तो उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2 या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण होना जरूरी है।

कितनी मिलेगी सैलेरी

असिस्टेंट सब इंसेक्टर (स्टेनो) के पद चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल 05 के तहत 29200 से 92300 रुपये का वेतन मिलेगा।

हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल 04 के तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन मिलेगा।

ध्यान दें, आवेदन ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने के लिए उन्हें CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए  वे सिर्फ सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement