Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. CRPF Recruitment 2023: खुशखबरी! CRPF भर्ती की बढ़ गई डेट, यहां जानें नई तारीख

CRPF Recruitment 2023: खुशखबरी! CRPF भर्ती की बढ़ गई डेट, यहां जानें नई तारीख

CRPF Recruitment 2023: CRPF ने 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। आज इसकी लास्ट डेट थी, पर CRPF ने इसकी डेट बढ़ा दी है। नई तारीख जानने के लिए यहां पढ़ें।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 25, 2023 12:56 IST
CRPF Recruitment- India TV Hindi
Image Source : PTI CRPF Recruitment 2023

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1,458 सहायक उप निरीक्षक (ASI) स्टेनो और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी तक सीआरपीएफ भर्ती पोर्टल crpf.gov.in, crpfindia.com या crpf.nic.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी थी। आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू हुई थी।

बता दें कि कुल पदों में से 143 एएसआई के लिए हैं और अन्य 1315 हेड कांस्टेबल के लिए हैं। ध्यान दें कि लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 31 जनवरी, 2023 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिकों और अन्य श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

फीस

इन पदों के लिए केवल सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹100 है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित महिलाओं और उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

CRPF Recruitment 2023- आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.nic.in या crpfindia.com पर जाएं।

फिर रिक्रूटमेंट पर जाएं > सभी देखें > मिनिस्ट्रियल स्टाफ अप्लाई करें।
अब पूछे गई जानकारी डालें।
इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
अब अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।

इसे भी पढे़ें-
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस में इस बार कौन-कौन सी सेना की टुकड़ी हो रही शामिल, जानें यहां सबकुछ
Bageshwar Dham: आखिर कितने पढ़े हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें यहां सारी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement