Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सीआरपीएफ में कई पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2023 16:49 IST
Sarkari Naukri- India TV Hindi
Image Source : FILE Sarkari Naukri

CRPF ASI SI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 212 पदों वैकेंसी निकाली गई है। ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई हैं। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 01 मई 2023 से भरा जा सकता है। 

वैकेंसी डिटेल

सब-इंस्पेक्टर (आरओ)- 19 पद

सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो)- 07 पद

सब-इंस्पेक्टर (टेक्नीकल)- 05 पद

सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (टेक्नीकल): 146 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15 पद

क्वालिफिकेशन

सब-इंस्पेक्टर (आरओ) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी या कंप्यूटर विज्ञान विषयों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।

सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित और भौतिकी विषयों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।

सब-इंस्पेक्टर (टेक्नीकल)पद के लिए उम्मीदवारों के पास मुख्य विषय के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्यूनिकेशन या कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक या समकक्ष होना चाहिए या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स संस्थान का क्वालिफाइड एसोसिएट सदस्य होना चाहिए।

सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (केवल पुरुष) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान या विश्वविद्यालय या समकक्ष से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट होना चाहिए।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्नीकल) पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियो इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में 3 साल के डिप्लोमा के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश, साइंस और मैथ के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए और सरकार से ड्राफ्ट्समैन कोर्स (सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

ये हैं यूपी की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो सेट हैं लाइफ

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement