
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 5 मार्च से आवेदन शुरू हो रहा है, जो 3 अप्रैल 2025 तक चलेगा।
क्वालिफिकेशन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें कक्षा 10 पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में वरीयता भी दी जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आवेदक की उम्र 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच होना चाहिए। या कहें कि इस भर्ती के लिए 18 से 23 साले के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
कितनी लगेगी फीस?
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने जा रहे हैं वे जान लें कि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। यह फीस आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जान लें कि भर्ती के लिए उसे कई चरणों से गुजरना होगा, PET और PST, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट।
कैसे करना है आवेदन?
पहले उम्मीदवार को CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
फिर मेल और मोबाइल नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब लॉगिन कर आवेदन फार्म भरना होगा और सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
इसके बाद फीस का भुगतान करें।
अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
जनरल कैटेगरी वाले किस उम्र तक दे सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
इस राज्य के करीबन 8000 स्कूल चल रहे एक टीचर के भरोसे, शिक्षा मंत्री ने सदन में खुद बताई बात